रांची : रेलवे की ओर से एक बड़ी खबर आ रही है. 22 मई शुक्रवार से काउंटर से ट्रेनों के टिकट की बुकिंग शुरू होगी. साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर से भी टिकटों की बुकिंग होगी. इसको लेकर रेलवे मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. रांची रेल मंडल पर भी यह सुविधा नियमानुसार उपलब्ध कराई जाएगी. रांची रेलवे स्टेशन पर आरक्षण टिकट लेने के लिए दो काउंटर खुलेंगे यहां काउंटर दो शिफ्ट में काम करेगा. वहीं हटिया रेलवे स्टेशन पर आरक्षण टिकट लेने के लिए एक काउंटर खोला जाएगा. यह काउंटर दो शिफ्ट में कार्य करेगा. मुरी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण टिकट प्राप्त करने के लिए काउंटर खुलेगा. काउंटर एक शिफ्ट में काम करेगा. रेलवे विभाग ने लोगों से अनुरोध किया है कि टिकट प्राप्त करने के लिए उपरोक्त सुविधा का लाभ लें.
मालूम हो कि इससे पहले इंडियन रेलवे ने गुरुवार 21 मई से 200 पैसेंजर्स ट्रेनों की बुकिंग शुरू की. ये ट्रेनें 1 जून से पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी. इन ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से बाहर फंसे प्रवासियों को उनके गंतव्य तक जाने में मदद मिलेगी. इन ट्रेनों की बुकिंग 21 मई गुरुवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी. ये ट्रेनें वर्तमान में चल रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अलग होगी. इन ट्रेनों में तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट की सुविधा नहीं होगी. साथ ही यात्री के पास कंफर्म टिकट होने पर ही यात्रा की इजाजत मिलेगी. टिकट की बुकिंग रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर की जा रही थी. मगर रेलवे ने 22 मई से काउंटर से भी टिकटों की बुकिंग शुरू करने का निर्णय लिया है.
Comments are closed.