रांची -रिम्स के डेंटल ट्यूटर का प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना के सहायतार्थ स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा 51 हजार रुपए का चेक
रांची। डॉ राहुल सिंह के नेतृत्व में रिम्स के डेंटल ट्यूटर का प्रतिनिधिमंडल आज स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से मिला और मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपए का सहयोग राशि का चेक सौंपा।इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ये एक स्वागत योग्य कदम हैं जिससे प्रेरणा लेने की जरूरत हैं, एक तरफ चिकित्सकों की टीम अपने दायित्व का निर्वाहन कर कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचा रही हैं वहीं दूसरी तरफ आर्थिक सहायता के माध्यम से मानवता का धर्म निभा रही हैं।उन्होंने चिकित्सकों को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि रिम्स के चिकित्सकों ने जो मिशाल पेश किया है वो सराहनीय हैं।
चिकित्सकों ने नियमित करने की मांग की, स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा दिलाया
चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग किया कि उन्हें नियमित किया जाए, जिसपर स्वास्थ्य मंत्री ने विश्वास दिलाया कि वे इस पर सकारात्मक पहल करेंगे।प्रतिनिधिमंडल में डॉ नीरव दत्ता, डॉ अनुभूति, डॉ रोहित, डॉ अंजनी शुक्ला, डॉ मनीष गौतम, उपस्थित थे।
Comments are closed.