रांची बरियातू के जोड़ा तालाब के पास रह रहे रांची के पूर्व DDC की कोरोना से मौत, अपार्टमेंट को किया गया सील
![AD POST](https://biharjharkhandnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-8.22.17-PM.jpeg)
*
![AD POST](https://biharjharkhandnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-8.22.17-PM.jpeg)
- *रांची :* स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव रहे व डीडीसी से सेवानिवृति हुए 75 वर्षीय एक अधिकारी की मेदांता गुड़गांव में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई और उनकी मौत हो गयी है. उनको 14 अप्रैल को बरियातू के जोड़ा तालाब स्थित लेक व्यू अस्पताल से मेदांता रेफर किया गया था. रेफर करते वक्त उनमें कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी.
मेदांता अस्पताल की ओर से शनिवार की सुबह लेक व्यू अस्पताल को फोन पर सूचना दी गयी कि जिस मरीज को रेफर कर भेजा गया था वह कोरोना से संक्रमित हैं और उनकी मौत हो गयी है. ऐसे में पूरी तरह एहतियात बरती जाए. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना से मौत की संख्या तीन हो गयी है. जबकि, कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 हो गयी है. जिनमें रांची से 19 मामले हैं.
Comments are closed.