राँची। झारखंड प्रदेश भाजपा के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम “मिलन समारोह” में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ दिनेश षडंगी भी शामिल हुये, तथा उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री, व मंत्रिमंडलीय सहयोगी श्री बाबूलाल मरांडी की “घर वापसी” पर उन्हें शुभकामनायें दीं।
इस अवसर पर गृह मंत्री श्री अमित शाह व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा की उपस्थिति में डॉ षड़ंगी ने आज के दिन को झारखंड की राजनीति के लिये ऐतिहासिक करार दिया।
डॉ षडंगी के अनुसार – “यह एक ऐतिहासिक पल है, जब झारखंड के वरिष्ठ नेता श्री बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में, झारखण्ड विकास मोर्चा का विलय भाजपा में हो रहा है। इस विलय के फलस्वरूप ना सिर्फ पार्टी का संगठन मजबूत होगा, बल्कि इस से पार्टी पूरी मजबूती के साथ झारखंड की जनता का प्रतिनिधित्व कर पाएगी।”
ज्ञात हो कि पिछले कुछ महीनों में, स्वास्थ्य लाभ के बाद, डॉ षडंगी खासे एक्टिव दिख रहे हैं, और क्षेत्र में पार्टी को मजबूत बनाने हेतु, लगातार प्रयासरत रहे हैं।
Comments are closed.