रांची।
झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन का प्रथम महाधिवेशन झारखण्ड विधानसभा सभागार में आयोजित किया गया.संगठन के पहली बैठक में नक्सली बंदी के बावजूद झारखण्ड के सभी जिला के पत्रकार शामिल हुये.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं सचिव जनसंपर्क विभाग संजय कुमार ने कहा की ऐसा पहली बार देखने को मिला है की अंचल/अनुमंडल एवं जिला स्तर से पत्रकारों का जमावड़ा हुआ है,पत्रकार दूसरों का दर्द बताते हैं आज अपना दर्द बयान करने आये हैं यह देख कर ख़ुशी हुयी.उन्हों ने कहा की सरकार पत्रकारों के लिये जल्द ही अनेकों योजनाओं की शुरुआत करने जा रही है परन्तु उन योजनाओं का लाभ लेने के लिये पहले यह तय करना होगा की पत्रकार कौन हैं.उन्हों ने कहा की Accreditation सभी पत्रकारों का होना संभव नहीँ है पर केवल उस आधार पर पत्रकारों की पेहचान नहीँ की जा सकती.झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन से उन्हों ने आह्वान किया की आप झारखण्ड के पत्रकारों को चिन्हित कर सूची बनायें. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने कहा की पत्रकार समाज को दिशा देते हैं वे सरकर को बदलने की ताकत रखते हैं पर पत्रकारिता का उद्देश हमें समझना होगा,पत्रकारों के लिये हर महीने एक ऐसा कार्यक्रम हो जहां उन्हें विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों से ट्रैनिंग दिलायी जाये इसके लिये वे पूरा सहयोग करेंगे.कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि एडीजी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता ने कहा की पत्रकारों को अंचल/अनुमंडल स्तर पर थानेदारों से समस्यायें रहती हैं थानेदार उनसे अच्छा सलूक नहीँ करते हैं लेकिन पत्रकारों को भी क्राइम रिपोर्टिंग करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिये की अनुसंधान के क्रम में सभी सूचनायें थानेदार नहीँ दे सकते.उन्हों ने झारखण्ड से आये सभी पत्रकारों को अपना मोबाइल नंबर देते हुये कहा है की आप को कभी भी कोई शिकायत हो तो उनसे सीधा संपर्क करें अगर थानेदार उन्हें सूचना नहीँ देते हैं तो विभाग द्वारा प्रति दिन शाम 6-7 के बीच आप को सूचना मिल जायेगी.श्री गुप्ता ने कहा की ऐसा पहली बार मैं ने देखा है इतनी बड़ी संख्या में पत्रकार अपनी समस्या को लेकर संगठित हुये हैं संगठित रहकर ही सभी समस्या का समाधान किया जा सकता है.दिल्ली से आये वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार ने कहा की पत्रकार कौन हैं यह परिभाषित प्रबंधन एवं सरकार नहीँ संगठन करता है इसलिये सरकार पत्रकार संगठनो का सहयोग लेकर सूची तैयार कर सकती है.उन्हों ने झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा पत्रकारों के लिये रांची धनबाद एवं देवघर में पत्रकारों के लिये प्रेस क्लब बनाने के निर्णय का स्वागत करते हुये कहा की झारखण्ड के मुख्यमंत्री पत्रकारों के लिये काफ़ी संवेदनाएँ रखते हैं इसके लिये उनका आभार व्यक्त करता हूं.संगठन की ओर से झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संयोजक शहनवाज़ हसन कार्यक्रम का संचालन करते हुये कहा की संगठन की शुरुआत 3 वर्ष पूर्व रांची एवं जमशेदपुर के कूछ पत्रकारों ने मिलकर की थी आज संगठन में 400 से अधिक पत्रकार शामिल हैं जल्द ही संगठन का वेबसाइट तैयार होगा जिसमें सभी 24 जिलों के पत्रकारों की पूरी जानकारी मौजूद रहेगी साथ ही संगठन की ओर से स्मार्ट कार्ड की तरह आईडी कार्ड भी जारी किया जायेगा.पत्रकार नित्यानंद शुक्ला ने कहा की संगठन पत्रकारों की समस्या के निदान के लिये हर तीन महीने में एक कार्यशाला का आयोजन करेगा जो झारखण्ड के सभी जिलों में आयोजित किये जायेंगे.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय कुमार का स्वागत पत्रकार सुरेन्द्र सोरेन एवं विशिष्ठ अतिथि एडीजी अनुराग गुप्ता का स्वागत पत्रकार सुनील चौधरी ने किया.
Comments are closed.