रामगढ़ :-कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का झारखंड में आज चौथा दिन है. सोमवार को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ रामगढ़ जिले के सिद्धू कानू मैदान से शुरू हुई. राहुल गांधी अपनी खुली जीप में बैठकर सिद्धू कानू मैदान से चट्टी बाजार होते हुए गांधी चौक पहुंचे.k जहां उन्होंने बापू को नमन किया और अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. रास्ते में राहुल ने जवाहर बाल मंच द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी को देखा और अपना काफिला रोका. बच्चों ने गुलाब फूल देकर राहुल गांधी को का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने बच्चों को अपनी जीप में बैठाया और उनके साथ सेल्फी व फोटो खिंचवाया.यात्रा जब रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी से गुजर रही थी, तभी उनकी नजर साइकिल में कोयला ढोह रहे एक युवक पर पड़ी. उन्होंने काफिले को रुकवाया और खुद कोयला लदी साइकिल को खींची. राहुल ने युवा श्रमिक से बातचीत भी की. राहुल ने कहा कि 200 किलो वजन लेकर रोजाना 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र है. बिना इनके साथ चले, बिना इनके भार को महसूस किये, इनकी समस्या को नहीं समझा जा सकता है.
Comments are closed.