रांची।मोमेंटम झारखंड के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए बुधवार से 100 बाइक को तैनात कर दिया गया है। बाइक दस्ते को बुधवार को डीजीपी डीके पांडेय ने पुलिस लाइन से सुबह* *10.00 बजे रवाना किया*
*ट्रैफिक थाना प्रभारी देंगे निर्देश*
*चार ट्रैफिक थाना प्रभारियों के अंदर में 25-25 बाइक दस्ते को तैनात किया गया। ये संबंधित थाना क्षेत्र के* *हिसाब से ही तैनात रहेंगे। जहां जाना होगा इन्हें ट्रैफिक थाना प्रभारी निर्देश देंगे। मौके पर डीजीपी ने कहा कि 22 हजार पुलिस की बहाली होने जा रही है। इसमें 7500 महिलाओं के लिए रिजर्व होगा।*