जमशेदपुर। मारवाड़ी महिला मंच द्वारा साकची अग्रसेन भवन में चल रहे तीन दिवसीय राखी मेले के दूसरे दिन सोमवार को महिलाओं की भीड़ सुबह 10 बजे से ही उमड़ पड़ी थी। मेले में खरीददारी करने आयी महिलाओं ने कहा कि मेले में विभिन्न प्रकार के लेटेस्ट डिजाइन के कलेक्शन देखने को मिल रहा है। ब्रेसलेट राखी, थ्रेड राखी, पर्ल राखी, नेट राखी विभिन्न तरह के डिजाइन में उपलब्ध है। मेले में सबसे अधिक डिमांड ब्रेसलेट राखी का है। मोदी, धोनी समेत कई सेलिब्रिटी के नाम और फोटो के साथ भी राखियां बिक रही हैं। युवाओं के बीच ब्रेसलेट राखी का काफी क्रेज है। पेयर राखी भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसमें भाई के लिए राखी एवं भाभी के लिए लुंबा साथ में दिया जा रहा है। मेला के अंतिम दिन मंगलवार को 10 से 50 प्रतिशत तक की छूट अलग-अलग स्टाॅलों पर रहेगी। दूसरे दिन 300 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी। मेले को सफल बनाने में प्रमुख रूप से जया डोकानिया, लता अग्रवाल, विभा दुदानी, बीना खीरवाल, मंजु खंडेलवाल, प्रभा पाडिया, सुशीला खीरवाल, बीना अग्रवाल, मंजु मुसद्दी, सीमा जवानपुरिया, सरस्वती अग्रवाल आदि का योगदान मिल रहा है।
अंगदान देहदान स्लोगन प्रतियोगिता में 300 प्रतिभागी हुए शामिल
मेले के दूसरे दिन सोमवार को अंगदान देहदान जन जागरण अभियान के तहत सभी समाज की महिलाओं के लिए स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 300 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता के परिणम की घोषणा मेले के अंतिम दिन मंगलवार की शाम को चार बजे किया जायेगा। चयनित तीन विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा। प्रतियोगिता की जांच ग्रेजुएट काॅलेज की हिन्दी की प्रोेफेसर मुकुल खंडेलवाल द्धारा की जायेगी। यह जानकारी प्रतियोगिता की संयोजिका प्रभा पाडिया ने दी।
Comments are closed.