जमशेदपुर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा पुर्वी सिंहभूम जिला का चुनाव 2 फरवरी रविवार को बाराद्वारी के स्वर्ण वनिक समाज भवन में होगा। इस चुनाव में एक टीम के अध्यक्ष पद के लिए राकेश साहू, महासचिव पद के लिए रंजीत गुप्ता और कोषाध्यक्ष पद के लिए भोला प्रसाद और दूसरी टीम सेे अध्यक्ष पद के लिए राजकिशोर प्रसाद, महासचिव पद के लिए मनोज गुप्ता और कोषाध्यक्ष पद के लिए सुरेश कुमार ने रविवार 19 जनवरी को साकची सब्जी मंडी गोदाम नंबर 10 में (चुनाव के लिए बना अस्थायी कार्यालय) जाकर नामांकन चुनाव पर्यवेक्षक को सौंपा।
एसडीओ के आदेश पर दो चुनाव पर्यवेक्षक क्रमशः अधिवक्ता संजय कुमार एवं शिक्षक राहुल कुमार बनाये गये हैं। नामांकन के दौरान दोनों चुनाव पर्यवेक्षक समेत एसडीओ द्धारा भेजे गये दो सरकारी अधिकारी क्रमशः शंभु शरण और अनिल कुमार भी मौजूद थे। नामांकन करने के लिये राकेश साहू ने अपनी टीम के साथ साकची अशोका इन होटल से जुलूस के रूप निकले जो साकची सब्जी मंडी गोदाम नंबर 10 तक गया।
नामांकन के दौरान समाज के भीष्म पितामह के रूप में जानने वाले अशोक कुमार साव, अजीवन सदस्य चन्द्रीका प्रसाद, समाज के प्रमुख प्रमोद गुप्ता, राज वल्लभ साव, विदेशी साव, डॉ ऋषिकेश साह, शिव लोचन साह, सुदामा साह, रंजीत गुप्ता, मनोज साह, राजकिशोर गुप्ता, विजय शाह, चंदन कुमार, उमेश साह, राजकुमार साह, अशोक कुमार, दीपक कुमार, बबलू साह समेत काफी संख्या में समाज के गणमान्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
मालूम हो कि नामांकन पत्र की जांच 20 जनवरी सोमवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक होगी। नामांकन वापसी 21 जनवरी मंगलवार को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक, वैद्य नामांकन का प्रदर्शन एवं चुनाव चिन्ह आवंटन भी इसी दिन दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगा। यह सभी कार्य समाज की अस्थाई कार्यालय साकची सब्जी मंडी गोदाम नंबर 10 में होगा।
