जमशेदपुर। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायु सेना द्वारा एलओसी में घुसकर जैश ए मोहम्मद का कंट्रोल रूम को नष्ट किए जाने पर खुशी जताते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू ने मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञाप्ति में कहा कि भारतीय सैनिकों के प्रति पूरा देश एकजुट होकर जिस फैसले के प्रति अपना भरोसा दिखाया है उसका प्रतिफल परिणाम सामने आया है। इस तरह के हमला से पाकिस्तानी आतंकवादी के मनोबल को गहरा झटका लगा है। ऐसे कार्य तबतक जारी होने चाहिए जबतक पूरा आतंकवाद का सफाया नही हो जाता है। साथ ही जिस तरह के भरोसा पूरा देश ने भारतीय प्रधानमंत्री के प्रति के रखा था उस पर 100 प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास किया है।
Comments are closed.