पटना।
बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए राजद की ओर से शुक्रवार को मीसा भारती और फैयाज अहमद ने पर्चा भरा। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में दोनों उम्मीदवारों ने अपना नॉमिनेशन दाखिल किया। विधानसभा के सचिव और निर्वाचित पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह के समक्ष दोनों प्रत्याशियों ने चार-चार सेट में पर्चा भरा है। वहीं इस दौरान विधानसभा परिसर में आरजेडी नेताओं की भीड़ लगी रही।
पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की मौजूदगी में दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन किया। विधानसभा के सचिव और निर्वाचित पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह के समक्ष दोनों प्रत्याशियों ने चार-चार सेट में पर्चा भरा है. दोनों प्रत्याशियों के लिए राजद को वाम दल का भी समर्थन प्राप्त है।
आपको बता दें कि मीसा भारती ने तीसरी बार, वहीं फैयाज अहमद ने पहली बार राज्यसभा के लिए नामांकन किया हैं. पर्चा भरने के दौरान राजद के कई वरिष्ठ नेता, विधायक और विधान पार्षद के अलावा वाम दल के विधायक भी मौजुद थे. इस कारण विधानसभा परिसर में राजद नेताओं की काफी भीड़ लगी रही।
मीसा भारती अभी निवर्तमान राज्यसभा सांसद हैं. उनका कार्यकाल जुलाई में पूरा हो रहा है। वहीं फैयाज अहमद 2020 में बिस्फी विधानसभा से उम्मीदवार भी रहे हैं। साल 2020 में इन्होंने बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ा था। लेकिन लगभग 10 हजार मतों से चुनाव हार गए।
अगले महीने पी एम आएंगे बिहार. विधानसभा अध्यक्ष ने की हाई लेवल बैंठक
राज्यसभा में आरजेडी के 5 सांसद: बता दें कि अभी राज्यसभा में आरजेडी के कोटे से 5 सांसद हैं। जिनमे प्रेमचंद गुप्ता, अमरेंद्र धारी सिंह, मनोज झा, अहमद अशफाक करीमी और मीसा भारती शामिल हैं. मीसा भारती का कार्यकाल जुलाई में पूरा हो रहा है। वहीं, प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह का टर्म अप्रैल 2026 में पूरा हो रहा है, जबकि मनोज झा और अहमद अशफाक का टर्म अप्रैल 2024 में पूरा होगा।बिहार विधानसभा में विधायकों की संख्या के आधार पर जो समीकरण बन रहे हैं, उस लिहाज से आरजेडी और बीजेपी से दो-दो और जेडीयू से एक उम्मीदवार को राज्यसभा भेजा जाएगा। राज्सयभा में फिलहाल आरजेडी के पांच सांसद हैं, जिसमें मनोज झा, मीसा भारती, एडी सिंह, अशफाक अहमद खान, प्रेम गुप्ता हैं. हालांकि, आरजेडी के अलावे बीजेपी और जेडीयू से कौन राज्यसभा जाएगा, इसपर अभी सस्पेंस जारी है।
Comments are closed.