राजेस तिवारी
पटना | पटना प्रमडल के कमिश्नर आंनद किशोर ने गुरुवार को बिहार बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार सभाल लिया | पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा की वे भी बिहार बोर्ड से ही पास आउट है
और सिस्टम में जो गडबडियां आ गई है उन्हें अब ठीक किया जायेगा काम में पारदर्शिता लाना उदेशय
पद सभालने के बाद बोर्ड अध्यक्ष ने घोसणाऔ की झाड़ी लगा दी | उन्होंने कहा की बोर्ड के कामकाज में पारदर्शिता लाना ही पहला उदेशय है | जिन चीजों की वजह से बोर्ड की वजह से बोर्ड की छवि धूमिल हुई है उसे दुरुस्त किया जाएगा | टॉपर विवाद पर उन्होंने कहा की कहा -कहा गरबड़ी हुई कौन इनमे संलिप्त रहे है कहा चूक हुई इन सब के पीछे कौन कौन से अहम कारण रहे इन सबकी समीझा की जाएगी | उन्होंने कहा की में खुद को सोभागशाली मानता हु की इस विकट परिस्तिथी में मुझे यह मौका दिया गया | में पूरी कोशिश करुगा की अपना बेहतर रिजल्ट दू वही बोर्ड के सचिव अनूप सिन्हा ने सुधार करने की बात कही |
