*मोमेंटम झारखंड : राजधानी में तीन दिन तक लागू रहेगी निषेधाज्ञा, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, नहीं चलेंगी बसे

 

रांची – मोमेंटम झारखंड के दौरान विरोध के मद्देनजर आज से तीन दिनों तक शहर में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इस दौरान किसी प्रकार के धरना प्रदर्शन, पुतला दहन, रैली, जुलुस, मानव श्रृंखला, एक जगह जमा होकर बातचीत करने पर रोक लगा दिया गया है. इस दौरान एक स्थान पर पांच से अधिक लोग इक्कट्ठा नहीं हो सकेंगे. समिट के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. शादी लगन नहीं होने के कारण इस दौरान बरात ले जाने या लाने पर रोक होगी. हालांकि शादी को इससे अलग रखा गया है. निषेधाज्ञा होने के कारण लाउडस्पीकर बजाने और बैठक करने पर भी रोक लगा दिया गया है.

*हथियार के साथ दिखे तो कार्रवाई*

मोमेंटम झारखंड के मद्देनजर शहर में धारा 144 लागू कर दी गयी है. तीन दिनों तक किसी प्रकार के अस्त्र सस्त्र, धनुष – गड़ासा, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, भाला, लाठी, डंडा आदि लेकर चलने की मनाही होगी. अगर किसी को इसके साथ पकड़ा गया तो कार्रवाई के आदेश दिए गए है.

*बदली ट्रैफिक व्यवस्था

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश के मेहमान आज से ही रांची पहुंचने लगेंगे. मेहमानों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से खेलगांव तक मुख्य मार्गों को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. शहर में कहीं जाम लगे, इसके लिए सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. यह व्यवस्था आज से 17 फरवरी तक लागू रहेगी. लंबी दूरी की बसों के रूट में भी बदलाव किया गया है. हालांकि रात 11 बजे के बाद और सुबह 6 बजे के पहले तक बसें शहर में आ-जा सकेंगी.

*कांटाटोली से नहीं खुलेंगी बसे*

16 और 17 फरवरी को शहरवासियों को कांटाटोली खादगढ़ा बस स्टैंड से किसी भी रूट की बसें नहीं मिलेंगी. जिला प्रशासन ने कांटाटोली स्टैंड से बसों के परिचालन पर रोक लगा दी है.

*बीआईटी में बना अस्थायी बस पड़ाव*

रामगढ़ रोड से आनेवाली बिहार समेत अन्य जिलों से रांची आनेवाली सभी गाड़ियों का स्टैंड बीआईटी मेसरा में होगा. बीआईटी ओपी के पास की खाली जमीन को अस्थायी बस स्टैंड बनाया गया है. यहां से रामगढ़, हजारीबाग, सासाराम, औरंगाबाद, बरही, बनारस, कोडरमा,गया, पटना, आरा आदि जगहों के लिए बसें मिलेंगी. इन रूट से आने वाली बसें भी बीआईटी मेसरा में ही रुकेंगी.

*रामगढ़-जमशेदपुर रूट*

हजारीबाग, बोकारो, रामगढ़ की ओर से जमशेदपुर जानेवाली गाड़ियां रामगढ़ से पतरातू, पिठौरिया होते कांके स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के चौराहे से दाहिने ओर मुड़कर रिंगरोड से काठीटांड, दलादली चौक, नयासराय होते हुए धुर्वा बस स्टैंड और वहां से सेक्टर 3 गोलचक्कर होते हुए प्रोजेक्ट बिलिं्डग के रास्ते चांदनी चौक, तुपुदाना से रिंगरोड होते हुए जमशेदपुर जाएंगी. जमशेदपुर से इस रास्ते ही गाड़ियां रामगढ़, हजारीबाग वापस होंगी. रामपुर में रुकेंगी बसेंटाटा मार्ग की बसों के लिए रामपुर में अस्थायी बस पड़ाव बनाया गया है. इस पड़ाव से यात्रियों को बुंडू, तमाड़, टाटा, उड़िसा आदि जगहों के लिए बसें मिलेंगी. वहीं उस रूट से आनेवाली बसें भी इसी पड़ाव पर रुकेंगीं.

जैप वन में अस्थायी सरकारी स्टैंडओवरब्रिज स्थित सरकारी बस स्टैंड से खुलने वाली एसी बसें राजेंद्र चौक स्थित जैप वन ग्राउंड से खुलेंगी. जैप वन ग्राउंड अस्थायी बस स्टैंड होगा. खूंटी मार्ग के लिए तुपुदाना में स्टैंडखूंटी मार्ग की बसों के लिए तुपुदाना में अस्थायी बस पड़ाव बनाया गया है. यहां से चाईबासा, सिमडेगा, तोरपा, तपकड़ा आदि जगहों के लिए बसें मिलेंगी. साथ ही यहां पर उस रूट से आने वाली बसें खड़ी भी होंगी.

  • Related Posts

    JAMSHEDPUR NEWS : जिला टॉपर्स का सम्मान, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने बढ़ाया उत्साह

    जमशेदपुर,जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं…

    Jharkhand News :मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अस्पताल में मंत्री हफीजुल हसन से की मुलाकात

    गुड़गांव। झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण एवं जल संसाधन मंत्री श्री हफीजुल हसन का हालचाल जाना। इस…

    Read more

    राजनीति

    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    • June 27, 2025
    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    • June 25, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    • June 18, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

    • June 16, 2025
    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि