जमशेदपुर । दक्षिण-पूर्व जोन में अनुपम शर्मा नए रेल उप महाप्रबंधक बने हैं। 1986 बैच के मैकेनिकल इंजीनियर सह मेंबर ऑफ रोलिंग स्टाक और डिजाइन में काम कर चुके अनुपम शर्मा ने शुक्रवार को गार्डेनरीच में नया पदभार ग्रहण किया।इसको लेकर नए एस ई रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
Comments are closed.