RAIL NEWS : ADITYAPUR स्टेशन में RPF ने चलाया कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान

159

RAIL NEWS : ADITYAPUR RPF ने कोरोना को लेकर यात्रियों को किया जागरुक

रेल समाचार।
कोरोना के बढते मामले को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे भी सर्तक हो गया है। इस जोन में पड़ने वाले सभी स्टेशनों मे कोरोना को लेकर दिशा –निर्देश जारी किया गया है। वही दुसरी ओर आर पी एफ भी इस अभियान भी बढचढ कर हिस्सा ले रहे हैं। उसी के तहत बुधवार को आदित्यपुर स्टेशन में तैनात आर पी एफ ए एस आई जी के जेना के नेतृत्व में कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान चलाया। उक्त अभियान के तहत आदित्यपुर स्टेशन परिसर तथा प्लेटफार्मो पर प्रवेश करने वाले लोगों व ट्रेन यात्रियों से मास्क का प्रयोग करने, हाथ को सैनिटाइज करते रहने, एक जगह भीड़ इकट्ठा नहीं करने जैसे कई सलाह दिए गए। इस दौरान यात्रियों व अन्य लोगों के जिनके पास मास्क नहीं था, उनके बीच आरपीएफ द्वारा मास्क तथा सैनिटाइजर भी प्रदान किया गया। आरपीएफ के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि स्टेशन पर परिसर में आने वाले सभी लोग मास्क लगाए रखें, इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
इस सबंध में आदित्यपुर स्टेशन के आर पी एफ पोस्ट के ए एस आई जी के जेना ने बताया कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। इसे देखते हुए आदित्यपुर स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को मास्क के साथ साथ कोरोना को लेकर सरकार के द्रारा जारी गाइड लाईऩ को पालन करने की अपील की जा रही है। उन्होने कहा कि स्टेशन में भीड़ एक जगह एकत्रित होने नही दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह अभियान वरीय पदाधिकारी के दिशा –निर्देश में किया जा रहा है। इस अभियान में आदित्यपुर स्टेशन मास्टर के प्रदीप प्रसाद ,.ए एस आई एम कुमार,कॉस्टेवल सुमन सहित अन्य लोग शामिल है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More