RAIL NEWS-10 JULY राउरकेला से खुलने वाली ट्रेन संख्या 08605 राउरकेला – जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन (Short Termination) बरौनी में नही होगा

130
AD POST

RAIL NEWS

पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत समस्तीपुर – दरभंगा रेल खंड पर पुल संख्या 01 के जलस्तर बढ़ने के कारण समस्तीपुर एवं मुक्तापुर स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर यातायात निलंबित कर दिया गया है ।

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ट्रेनों के आंशिक प्रारंभ/समापन (short originate/terminate) में संशोधन किया गया है।

AD POST

दिनांक 10-07-2021 को राउरकेला से खुलने वाली ट्रेन संख्या 08605 राउरकेला – जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन (Short Termination) बरौनी में नही होगा तथा ट्रेन जयनगर तक जाएगी एवं दिनांक 11-07-2021 को ट्रेन संख्या 08606 जयनगर – राउरकेला स्पेशल ट्रेन जयनगर से खुलेगी।

मार्ग में परिवर्तन (Diversion)

दिनांक 11-07-2021 को रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल – हैदराबाद स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी – दरभंगा – समस्तीपुर के स्थान पर सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर होकर जाएगी।

दिनांक 12-07-2021 को रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07025 रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी – दरभंगा – समस्तीपुर के स्थान पर सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर होकर जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More