Rail Alert: बिहार से झारखण्ड आना जाना होगा मुश्किल,टाटा -कटिहार समेत कई ट्रेनों को किया गया रद्द

जसीडीह,क्यूल,मोकामो,पटना,बरौनी ,बेगूसराय और कटिहार जाने मे होगी दिक्कत

1,067

रेल समाचार। रेल से सफर कर  बिहार से झारखण्ड आने जाने वाले यात्रियो को एक बार परेशानी का सामना पङेगा।क्योकि रेलवे के द्वारा अलग अलग स्टेशनो मे हो रहे विकासात्मक कार्य को देखते हुए झारखण्ड से बिहार की ओर जाने वाली रेल गाड़ियों को रद्द कर दिया है। इन गाङियो मे टाटानगर से कटिहार जाने वाली टाटा कटिहार एक्सप्रेस और बिलासपुर से पटना जाने वाली बिलासपुर पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस और भुवनेश्वर से भाया चक्रधरपुर, बोकारो, गोमो ,आनंद विहार जाने वाली भुवनेश्वर आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल है। इसे लेकर रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया है।वही इन ट्रेनो को रद्द कर दिए जाने से इन मार्ग पर चलने वाले यात्रियो को परेशानी का सामना करना पङेगा।खासकर टाटानगर से जसीडीह, क्यूल मोकामा पटना बरौनी कटिहार जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी होगी।

विलासपूर -पटना -विलासपूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

(गाड़ी संख्या 22843/22844) बिलासपुर पटना बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर डिवीजन अंतर्गत ब्रजराजनगर -इब स्टेशन के बीच होने वाले कार्य को देखते हुए 24 दिसबंर विलासपूर और 25 दिसबंर से पटना से रद्द किया गया है।

टाटानगर-कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस

(गाङी संख्या 28181/28182 )  टाटानगर-कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस को पूर्व मध्य रेलवे के कुरसेला – कोसी ब्लाॅक के बीच होने वाले विकासात्मक कार्य को देखते हुए 25 दिसबंर को टाटानगर से और 27 दिसबंर को कटिहार से रद्द दिया गया है।

नॉन इंटरलॉंकिंग कार्य की वजह से ट्रेने रद्द रहेंगी |

बिलासपुर रेल मंडल के ब्रजराजनगर – ईब रेल खंड पर नॉन इंटरलॉंकिंग कार्य की वजह से निम्न लिखित ट्रेनें रद्द रहेंगी |

ट्रेन संख्या 12812 हटिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 24.12.2021 एवं दिनांक 25.12.2021 को हटिया से रद्द रहेगी |

ट्रेन संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – हटिया ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 26.12.2021 एवं दिनांक 27.12.2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रद्द रहेगी |

उत्तर मध्य रेल्वे के नैनी स्टेशन यार्ड पर नॉन इंटरलॉंकिंग कार्य की वजह से निम्न लिखित ट्रेनें रद्द रहेंगी |

ट्रेन संख्या 22806 आनंदविहार टर्मिनल – भुवनेश्वर ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 03.01.2022 एवं दिनांक 10.01.2022 को आनंदविहार टर्मिनल से रद्द रहेगी |

ट्रेन संख्या 22805 भुवनेश्वर – आनंदविहार टर्मिनल ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 01.01.2022 एवं दिनांक 08.01.2022 को भुवनेश्वर से रद्द रहेगी |

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More