Rail Accident Update :कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतरे, 4 लोगों की मौत
रेल खबर। बिहार के बक्सर के पास बुधवार की रात नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) बेपटरी हो गई है. टूरीगंज और रघुनाथपुर के बीच यह हादसा हुआ है. ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए. दुर्घटनास्थल पर तड़के तक राहत एवं बचाव कार्य चला. हादसे में कुल चार लोगों की मौत और करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इनमें से कुछ को रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में, कुछ को आरा और बक्सर में एवं कुछ को एम्स पटना व आईजीआईएमएस पटना में भर्ती किया गया है.रेलवे के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से चलकर कामाख्या जा रही थी.नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दी जानकारी
बिहार, बक्सर: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, “भयावह दृश्य है. यहां की जनता ने जिस प्रकार से राहत बचाव कार्य में सहयोग किया वह सराहनीय है. यहां के लोगों ने हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं, जिलाअध्यक्ष को जानकारी दी. मैंने रेल मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के कार्यलय तक जानकारी दी. राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है. आसपास के अस्पतालों को जानकारी दी गई… रेवले की टीम आ चुकी है, हम परिचालन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगे हैं, जांच पड़ताल चल रही है.
दिल्ली से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 के दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में कृपया निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें
न्यू जलपाईगुड़ी: 8170034242
जलपाईगुड़ी रोड: 7605036150
न्यू अलीपुरद्वार: 7595001310
न्यू कूचबिहार : 7605036155
कोकराझार : 03564234766
न्यू बोंगाईगांव : 9957554456
दिल्ली से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 के दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में भारतीय रेल द्वारा निर्गत इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।
प्रयागराज
0532-2408128
0532-2407353
0532-2408149
फतेहपुर
05180-222026
05180-222025
05180-222436
कानपुर
0512-2323016
0512-2323015
0512-2323018
इटावा
7525001249
टूंडला
05612-220338
05612-220339
05612-220337
अलीगढ़
0571-2409348
Comments are closed.