रेल खबर।
हावड़ा – नई दिल्ली रेलखंड के डेहरी ऑन सोन-डीडीयू रेलखंड के बीच कर्मनाशा स्टेशन (किमी 639/21/A) के निकट सोमवार की अहले सुबह 03.45 बजे मालगाड़ी के खाली 02 वैगन के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस कारण इस रेल मार्ग पर अप, डाउन तथा रिवर्सल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है ।वही दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना राहत यान के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। राहत कार्य शुरु हो चुका है।
इसे भी पढ़ें : –South Eastern Railway: 23 मई को पूरी से खुलने वाली तपस्विनी एक्सप्रेस हटिया नहीं आएगी, जानिए कारण
हेल्पलाइन नंबर जारी
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के कर्मनाशा स्टेशन पर मालगाड़ी के दुर्घटना के कारण गाड़ियों का परिचालन बाधित है ।वही यात्रियों की सुविधा हेतु डीडीयू और गया में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है :
पंडित दीनदयाल उपाध्याय
05412-254146
गया
9771427494

