जमशेदपुर – मानगो पुलिस को मिली सफलता, त़ड़ीपार अपऱाधी अमरनाथ सिंह के नव निर्मित आवास में छापामारी ,तीन अपराधी गिरफ्तार

151

जमशेदपुर।
जिला पुलिस ने मानगो के शांतिनगर के रहने वाले तड़ीपार अपराधी अमरनाथ सिंह के नवनिर्मीत अवैध मकान में छापामारी की । इस दौरान पुलिस ने उसके आवास से अमरनाथ सिंह के गिरोह के सदस्य अमरजीत उर्फ पाण्डेय और अमित सिंह उर्फ मुण्डी को अवैध देशी पिस्तौल ,गोली, अवैध गांजा एवं ब्राउन-शुगर के साथ पकड़ा गया है।वही इन्ही के बयान पर कुख्यात अपराधकर्मी प्रदीप सिह को पुलिस ने गोविदपुर से गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी एस एस पी अनुप बिरथरे ने दी है।
उन्होने कहा कि मानगो के बैकुठनगर में छापामारी करने गई पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपी राहुल सिह को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही पुलिस टीम को जानकारी मिली कि तड़ीपार अपराधी अमरनाथ सिंह शांतिनगर स्थित अपने नवनिर्मीत आवास में रहकर कई गलत कार्य कर रहा है। उसी सुचना पर पुलिस वहां पहुंची तो उसके आवास से अमरनाथ सिंह के गिरोह के सदस्य अमरजीत उर्फ पाण्डेय और अमित सिंह उर्फ मुण्डी को गिरफ्तार किया। उनके पास से अवैध देशी पिस्तौल ,गोली, अवैध गांजा एवं ब्राउन-शुगर बरामद किया गया। इनलोगो ने पुलिस को पुछताछ में बताया कि वे लोग इस मकान से गांजा और ब्राउन सुगर बेचने का काम करते है। पुछताछ में इनलोगो ने मानगो और उलीडीह थाना क्षेत्र से कई कांडो का फरार अभियुक्त को प्रदीप सिह की गोविदपुर में रहने की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस ने प्रदीप सिह को गोविंदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया उसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल बरामद किया गया । उन्होने कहा कि मानगो , ओलीडीह,, एमजीएम ,आजादनगर थाना क्षेत्र अनेक अपराधियो को चिह्नीत किया गया है। उन्होने कहा कि अपराध के खिलाफ अभियान पुलिस का जारी रहेगा। उन्होने साफ तौर पर कहा कि जो भी हो अपराध कर्मी को किसी भी हालात में बख्शा नही जाएगा। उन्होने कहा कि अपराधी को पक़ड़ने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
राहुल सिह ने किया सरेण्डर
वही मानगो के उलीडीह के बैकुठनगर में पुलिस पर फायंरिग के मामले का मुख्य अभियुक्त राहुल सिह ने जमशेदपुर न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया। इस सबंध में एस एस पी ने कहा कि राहुल सिह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्रारा छापामारी की जा रही थी। उसी के दबाब में राहूल सिह ने सरेण्डर कर दिया। उन्होने कहा कि पुलिस उससे रिमाण्ड मे लेकर पुछताछ करेगी।
मालूम हो कि बीते दिनो उलीडीह के बैकुठनगर में अपराधकर्मियो को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर अपराधियों के द्रारा फायर किया था। इस मामले मे दो अपराधी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है। जबकि मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापामारी की जारही थी। वही पुलिस ने बढती दबिश ने राहुल ने सरेण्डर कर दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More