जमशेदपुर। जमशेदपुर में कला साहित्य एवं संस्कृति की पहचान रबीन्द्र भवन परिसर में आज तीन दिवसीय रबीन्द्र संगीत सम्मेलन प्रारम्भ हुआ, जिसमें प्रथम दिन सासा घोषाल, अदिती महसीन, श्रीकांत आचार्य, श्रेया गुहा ठाकुरता ने रबीन्द्र संगीत में अपनी प्रस्तुति दी। तबला पर बिप्लब मंडल, की बोर्ड पर सुब्रतो मुखर्जी, एसराज पर अंजन बासु, मंजिरा पर संजीवन आचार्य ने कलाकारों के गीत को माधुर्य प्रदान किया। उपरोक्त जानकारी देते हुए टैगोर सोसाईटी के मानद महासचिव आशीष चौधुरी ने बताया कि रबीन्द्र भवन में आयोजित रबीन्द्र संगीत सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अपनी अमूल्य थाती सो जोड़ना है ताकि वे रबीन्द्र संगीत की गहराई से परिचित हो सके। उन्होने कहा कि आने वाले और दो दिनों में रबीन्द्र संगीत का आनंद अधिक से अधिक श्रोता उठायें तथा इससे अपनी युवा पीढ़ी को जोड़ें।
