संवाददाता,जमशेदपुर,02 मई
आम आदमी पार्टी ने जमशेदपुर के गैर टिस्को क्षेत्र मे बिजली की समस्या से निजात दिलाने की मांग उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से की है ।इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिघी मंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौपा हैं।ज्ञापन के साथ मानगो के लोगो का हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन उपायुक्त को सौपा है । ज्ञापन सौपनेवालो मे पार्टी के ओऱ से समर कुंङू,प्रेम कुमार,एकरमुल हक ,और सुमत चौघरी मुख्य रुप से मौजुद थे।