रवि कुमार झा,जमशेदपुर,24 अप्रैल,
मानगो केउलीडीह थाना क्षेत्र डीमना रोड के सुमम होटल के समीप एक सङक बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गयै वह आग धीरे धीरे तीन दुकानो को अपने चपेट में ले लिया जिससे हजारो की संपति जल गई एक दमकल के प्रयास से आग पर काबु पाया गाया ,बताया जाता है दोपहर के दो बजे स्थानीय लोगो के प्रयास सें डिमना रोड के सुमन होटल के पास स्थित एक ट्रासफार्मर को बनवाया गया ट्रासफार्मर के ठीक करने के उसमे जैसे ही लाईन दिया गया कि लाईन आते ही ट्रासफार्मर मे चिगारी निकली जबतक लोग कुछ समझपातो तबतक ट्रांसफार्मर में आग फैल गई और ट्रांसफार्मर के पास स्थिक दो दुकानो को अपने चपेट मे ले लिया.स्थानीय लोगो ने इसकी सुचना अग्निशामक विभाग को दी एक दमकल के प्रयास से आद पर काबु पा लिया गया ,विशेष पदाधिकारी अनिल यादव ने बताया कि ट्रासफार्मर में आग लगने के कारण आग दो दुकानो के चपेट में लिया था तीसरेसीमेंट के दुकान भी इस आग के चपेट में आया है उन्होने कहा कि फिलहाल आग पर काबु पा लिया गया।
Comments are closed.