रांची -मुख्यमंत्री आवास में आज भी सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी-अपनी समस्याएं बतायी

92
AD POST

रांची।
सर, साल 1972-73 में पतरातू थर्मल पावर स्टेशन के लिए हमारी जमीन का अधिग्रहण किया गया था लेकिन आज तक मुआवजा और नौकरी नहीं मिली। पुनर्वास नीति का भी हमें लाभ नहीं मिला l रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड स्थित जयनगर, बलकुदरा और रसदा गांव के विस्थापित रैयतों ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को अपना दुख दर्द बताया। उन्होंने कहा कि 500 परिवार इससे प्रभावित हैं l
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में है और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।

AD POST

सबने बताई अपनी समस्या

राज्य साक्षरता कर्मी महासंघ ने साक्षर भारत कार्यक्रम के बंद होने और राज्य साक्षरता मिशन को सक्रिय करने, झारखंड महिला समाख्या सोसाइटी ने 2016 से सोसाइटी बंद होने की शिकायत, रांची नगर निगम के वाहन चालकों और सफाई कर्मियों ने और देवघर के देवीपुर प्रखंड से आए विलेज कोऑर्डिनेटर ने अपनी अपेक्षाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। होमगार्ड के लिए चयनित किए गए युवाओं ने भी मुख्यमंत्री से उन्हें जल्द प्रशिक्षण पर भेजने, कोडरमा जिले के बेलगढ़ा गांव की महिलाओं ने वृद्धावस्था और विधवा पेंशन के लिए और रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड से आए बिरहोर युवकों ने नौकरी के लिए आग्रह किया

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More