रांची — उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर कोरोना जागरूकता रथ को किया रवाना

68
AD POST

रांची।

कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची जिला प्रशासन द्वारा अब सघन जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी गई है। कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जाएगी। उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने आज समाहरणालय से कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ जिला के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को संक्रमण से बचाव की जानकारी देगा।

जिला जनसंपर्क कार्यालय, रांची द्वारा सूचीबद्ध कला दल के कलाकार नुक्कड़ नाटक और गीत के माध्यम से लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए क्या करें और क्या ना करें इसकी जानकारी देंगे।

AD POST

उपायुक्त की अपील, दिशा निर्देशों का करें पालन

उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, प्रायः देखा जा रहा है कि लोग पूरी तरह से जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। कई लोग बिना मास्क के घरों से बाहर निकल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन पूरी तरह से नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए कोरोना जागरूकता रथ रवाना किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क अवश्य पहनें। श्री रंजन ने कहा कि दुकानों/प्रतिष्ठानों में एक समय में 5 से ज्यादा व्यक्ति ना रहें, खुद सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें।

माइकिंग के माध्यम से किया जा रहा जागरूक

उपायुक्त श्री छवि रंजन ने बताया कि लोगों को माइकिंग के जरिए भी कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। रांची के विभिन्न चौक-चौराहों पर रिकॉर्डेड मैसेज के जरिए लोगों को संक्रमण से बचने के के बारे में जानकारी दी जा रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More