रवि कुमार झा,जमशेदपुर ,24 अप्रैल
मामगो के उलीङीह थाना क्षेत्र के मुशी मोहल्ला में अज्ञात अपराधियो के द्वारा गोली चला कर शाहिद अख्तर नामक एक युवक गंभीर रुप से घायल कर दिया उसे गंभीर हालात में इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है।घटना के संबघ में बताया जाता है कि जमशेदपुर के करीमसिटी कालेज में इंटर की पढाई करने वाले शाहिद अख्तर को घर में किसी का फोन आया और उस फोन पर शाहिद निकल कर मानगो चौक का ओर जाने लगा कि पीछे से दो लङके बाईक से आया और उस पर हमला करते हुए फरार हो गया गोली लगते ही शाहिद वही पर गिर गया स्थानिय लोगो के प्रयास से आनन फानन में उसे इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया जहाँ शाहीद की स्थिती गंभीर बताई जा रही है पुलिस को दिए गए बयान मे शाहिद ने बताया कि उसे रिषी और रिंकु ने मिल कर गोली मारी है फिलहाल पुलिस दोनो लङको पकङने के लिए छापामारी कर रही हैं.इधर घटनास्थल पर सीटी एसपी कार्तिक एस ने घटनास्थल जा कर मुआयना किया और उन्होने पत्रकारो से बातचीत में कहा कि इस मामले का पुलिस जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
Comments are closed.