कांग्रेस और जेवीएम आमने सामने

92

रवि कुमार झा,जमशेदपुर ,24 अप्रैल

जमशेदपुर में 23 अप्रैल को संपन हुए लोकसभा चुनाव के दिन साकची रविन्द्र भवन स्कुल के पास कांर्गेस और जेवीएम के कार्यकर्ताओ के बीच मारपीट के मामल तुल पकङता जा रहा है ।इस मामले को लेकर जहाण जिला कांग्रेस कमिटी ने निष्पक्ष जाँच के मामले में सीटी एस पी कार्तिक से मुलाकात की और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की हैं।इस मामले को लेकर कार्गेस के जिला अध्यक्ष रविन्द्र झा के द्वारा एक ज्ञापन एसएसपी के नाम से सीटी एसपी को सौपा गया हैं।ज्ञापन के माघ्यम से कहा गया है कि 21 अप्रैल को  साकची थाना में कुणाल गुप्ता  द्वारा  जो झुठा मुकदमा दायर कर काग्रेसी  शिवनन्दन सिंह .ओपी चौधरी नानु राव  सुजीत समांता  एवं  अन्य के खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया है वो बिल्कुल झुठा और बेबुनियाद है इसलिए इस मामला की जाँच निष्पक्ष होना चाहिए,

वही दुसरी ओर झारखंड विकास मोर्चा के जिला अध्यक्ष फिरोज खान के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता जिले के सीटी एसपी   कार्तिक एक से मुलाकात की और झाविमो के साकची मंण्डल सचिव कुणाल गुप्ता  साथ मारपीट करने के मामले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है अगर जिला प्रशासन इस मामले मे जल्द न्याय नही करता है तो झाविमो इस मामले को लेकर सङक पर उतर सकती है .

वही इस मामले में शहर के सीटी एसपी कार्तिक एस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और पुलिस इस मामले  में जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाई करेगा।

गौरतलब है कि 17 अप्रैल में मतदान के दिन जेवीएम और कार्गेस कार्यकर्ताओ के बीच जमकर मारपीट हुई थी और इसी मीरपीट के बदले की भावना से  जेवीएम के साकची मण्डल के सचिव को कुणाल को अज्ञात लङको के द्वारा जमकर मारा गया था ,इसी मारपीट के मामले में काग्रेस के कार्यकर्ता केखिलाफ साकची थाना मे मामला दर्ज किया गया था.

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More