जमशेदपुर। रविवार की संध्या में परसुडीह प्रमोथनगर में सांस्कृतिक संस्था सोनार तोरी और स्वामी विवेकानंद मिलन संघ क्लब द्वारा संयुक्त रूप से क्लब परिसर में कवि गुरू रवीन्द्रनाथ ठाकुर की 153वीं जयंती पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सोनार तोरी संस्था के छात्रों एवं शिक्षकों ने इस अवसर पर रवीन्द्र गीत, संगीत और नृत्य की अदभूत प्रस्तुत देकर प्राकृति प्रेम तथा सौंदयी कर खुशबू बिखेरी। बंगला परिधान में सजे कलाकारों ने पूरे माहौल को बंगला सांस्कृति बना दिया था। इस कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन रवीन्द्रनाथ की तस्वीर पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजली देकर तथा दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि के पद से जिला परिषद सदस्य स्वपन मजुमदार और समाजसेवी मुरलीधर प्रसाद वर्णवाल व क्लब के सचिव राणा दे ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सोनार तोरी के संस्थापक राजेन्द्र राज व सचिव रूपा हलधर ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों में प्रमुख रूप से सोमियाजीत हलधर, मेधा, रीनिता, राजदीप, समीर हलधर, अनुष्का, देबोनिता, सोहिनी, अर्पणा हांसदा, सोमी, गौरी, मुनमुन, अभिषेक, नीता, दीया, रूद्रा, नेहा आदि शामिल थे। अंत में राजेन्द्र राज ने रवीन्द्रनाथ ठाकुर की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।
Comments are closed.