जमशेदपुर।
हत्या के मामले मे सजायाफ्ता कैदी लाल मोहन महतो(50) की मौत शुक्रवार की रात इलाज के दौरान एम जी एम अस्पताल में हो गई।वही पुलिस ने कैदी का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक कैदी लाल मोहन महतो चाकूलिया के बालिझुरी का रहनेवाला था। और हत्या के मामले मे घाघीडीह जेल मे सजा काट रहा था। 18 फऱवरी को तबीयत खऱाब होने पर उसे एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसके मौत हो गई। वह कई गंभीर बीमारी से कई दिनो ग्रसित था।
Comments are closed.