जमशेदपुर-उधर टाटा स्टील ने चिड़िघर के शुल्क में बढ़ोत्तरी की इधर छात्रों ने विरोध में एमडी का पुतला फूंका
अब जू में प्रवेश के लिए प्रति वयस्क 30 रूपये एवं बच्चो के लिए 20 रूपये चुकाने होंगे
फोटोग्राफी के लिए 100 रूपये एवं वीडियोग्राफी के लिए 10000 रूपये प्रति शुटिंग
संवाददाता
जमशेदपुरः जमशेदपुर के जुबीली पार्क स्थित टाटा स्टील जुलॉजिकल पार्क के शुल्क में वृद्धि का ऐलान किया गया. जिसके बाद शहर के छात्र संगठनों की ओऱ से टाटा स्टील प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एमडी टीवी नरेन्द्रन का पुतला फूंका गया. संयुक्त छात्र मोर्चा के सदस्यों ने शनिवार को एमडी का पुतला दहन करते हुए कहा कि टाटा प्रबंधन स्टील उद्योग में आय़ी मंदी के कारण नागरिक सुविधाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. गौरतब है कि टाटा स्टील जुलॉजिकल पार्क में प्रवेश शुल्क में बढ़ोत्तरी की गई है, जिसके तहत अब सैलानियों से प्रति वयस्क 30 रूपये जबकि बच्चों के लिए 20 रूपये लिए जाने का प्रावधान निर्धारित किया गया है. वहीं जू के अंदर फोटोग्राफी के लिए 100 रूपये एवं विडियोग्राफी के लिए प्रति शुटिंग 10000 हजार रूपये लिए जाने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है.
Comments are closed.