जमशेदपुर।
ओवरलोडिंग और क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने से आये दिन ऑटो-वैन दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले को संवेदनशील बताते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता सह शिक्षा सत्याग्रह के संस्थापक अंकित आनंद ने प्रशासन से स्कूलों में बस संचालन शुरू कराने की माँग की है। गुरुवार को ऑटो पलटने की घटना के बाद शुक्रवार को ही भाजपा नेता ने इस आशय की माँग जिला प्रशासन से करते हुए प्राथमिकता देने का आग्रह किया है। अंकित आनंद ने ज़िले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के अलावे कोल्हान के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, डीएसई, डीईओ और वरीय पुलिस अधीक्षक को ई-मेल के माध्यम संबोधित पत्र में यह माँग की है। माँग पत्र में उल्लेख है कि जमशेदपुर में ऑटो एवं वैन-ओवरलोडिंग के कारण नौनिहाल तथा स्कूली बच्चें दुर्घटनाओं के शिकार बन रहे हैं। निज़ी स्कूल प्रबन्धों द्वारा सर्वोच्च न्यायालय एवं झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण के बस संचालन के आदेशों को ना मानकर अवमानना की जा रही है। पर्याप्त सुविधा के अभाव में अभिभावक अपने बच्चों को ऑटो और वैन से भेजते हैं। दूसरी ओर ज्यादा लाभ कमाने की मंशा से अधिकांश ऑटो-वैन चालकों द्वारा क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाया जाता है। ओवरलोडिंग के कारण अक्सर स्कूली वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। भाजपा नेता अंकित आनंद ने कहा है कि प्रशासन इस संवेदनशील विषय पर गंभीरता से कार्यवाई करे और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन कराते हुए सभी कोटि के निज़ी स्कूलों को बस संचालन सुनिश्चित कराएं। साथ ही कहा कि किराए को लेकर मनमानियां ना हो इसके लिए उचित होगा कि प्रशासन हो उचित किराया तय करे। वहीं दूसरी ओर शहर में ट्रैफिक नियमों और सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाले ऑटो-वैन चालकों पर सख़्त कार्यवाई करने की माँग की गयी।
Comments are closed.