जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर व ब्रह्मानंद नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 118 लोगों की जांच हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उप-निदेशक डॉ. विजय कुमार उपस्थित थे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी, पश्चिमी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, एमजीएम उपाधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी, आइएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. एके लाल, आइएमए जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ. जीसी माझी, सचिव डॉ. सौरभ चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. संतोष गुप्ता, प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्रा, हिंदुस्तान के स्थानीय संपादक गणेश कुमार मेहता, उदित वाणी के संपादक उदित अग्रवाल, यूथ इंटक के प्रदेश महासचिव अंजनी पांडे उपस्थित थे। वहीं, कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्णिमा नेत्रालय की टीम सहित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जीएस बड़ाईक, ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शुभोजित बनर्जी, यूरोलॉजिस्ट डॉ. संजय जौहरी, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. कुमार, फिजिशियन डॉ. शुभशीष डे, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता कुमारी, पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ डॉ. नरेन चंद्र, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. मनीष डूडिया, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. गौतम भारती, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. एमडी जफर, डायटीशियन अन्नू सिन्हा की अहम भूमिका रही। शिविर में मरीजों के बीच दवा का भी वितरण किया गया। वहीं, अंत में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए लोगों के बीच दीया व श्री राम पट्टी का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, सचिव विकास श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, सुमित झा, सह-सचिव अमित तिवारी, कार्यक्रम प्रभारी निखिल सिन्हा, कोषाध्यक्ष मनमन पांडे सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ पत्रकार गुलाब प्रसाद ने दिया। शिविर का लाभ पत्रकारों के साथ-साथ उनके परिवार व आम लोगों ने भी उठाया।
————————-
आज ओपीडी में चिकित्सक देंगे निश्शुल्क सेवा, जांच व सर्जरी में भी मिलेगी छूट
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने की तैयारी हर कोई कर रहा है। रविवार को प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से आयोजित मेगा हेल्थ कैंप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) जमशेदपुर शाखा ने एक बड़ी घोषणा की। अध्यक्ष डॉ. जीसी माझी व सचिव डॉ. सौरभ चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि सोमवार का दिन ऐतिहासिक है। इस पल को यादगार बनाने के लिए एसोसिएशन ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि सोमवार को ओपीडी में निश्शुल्क सेवा दें। वहीं, जांच व सर्जरी में भी विशेष रूप से छूट दें। ताकि हर कोई इस क्षण और यादों को संजोकर रख सकें।
———–
Comments are closed.