सागौर फरवरी 2020: प्रतिभा सिंटेक्स ने ‘मेरे सपनों का भारत’अभियान के अंतर्गत हाल ही में सागौर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में, एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में गाँव के करीब 110 लोगों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। ग्रामीणों ने डॉक्टरों की टीम और प्रतिभा सिंटेक्स का धन्यवाद किया।
[the_ad id=”53865″]
स्वस्थ्य शिविर के साथ ही प्रतिभा सिंटेक्स की टीम ने देश को स्वच्छ बनाने हेतु एक कदम आगे बढ़ाते हुए स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जिसमें प्रतिभा के कर्मचारियों और ग्रामीणों ने जोश के साथ भाग लिया। ग्रामीणों और कर्मचारियों ने गाँव की गलियों और सड़कों को न सिर्फ साफ़ किया, बल्कि अन्य ग्रामीणों को अपने आस पास स्वच्छता रखने और प्लास्टीक का उपयोग न करने का संदेश भी दिया। इस दौरान गाँव में रैली का आयोजन भी किया जिसमे स्वछता के नारे लगाए गए यह रैली सरस्वती शिशु मंदिर से नीलकंठ मंदिर तक निकाली गई। साथ ही प्रतिभा सिंटेक्स ने विचार फाउंडेशन के सहयोग से चार गाँवों सागौर, बारादरी, कालीबिलौद और पेमलपुर के छह अलग-अलग स्कूलों में बच्चों के लिए नैतिक मूल्यों पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जहां बच्चों को नैतिक शिक्षा देने के लिए गोपाल कृष्ण गोखले पर बनी फिल्म के कुछ अंश दिखाए। प्रतिभा सिंटेक्स के इस समाज सेवी कार्यक्रम से लगभग 500 बच्चे लाभान्वित हुए। इसके अलावा, पेमलपुर गाँव में एक नशा मुक्त रैली के बाद वयस्क शिक्षा पर एक सत्र और एक सामाजिक फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया।
Comments are closed.