JAMTARA -अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस ने चलाया एंटी क्राइम चेकिंग अभियान।
JAMSHEDPUR
जामताड़ा शहर में बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने रविवार को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया। जामताड़ा रेलवे साइडिंग मोड़ पर चलाये गए अभियान के दौरान पुलिस ने रास्ते से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली। जिसमें वाहनों के कागजात, हेलमेट, आर्म्स की जांच की गई। बता दें कि जामताड़ा में इन दिनों अपराध की घटना में काफी वृद्धि हुई है। लूट, छिनतई, चोरी की वारदात बढ़ गई है। इसे देखते हुए जामताड़ा थाना की पुलिस के द्वारा एंट्री टाइम चेकिंग अभियान चला जा रहा है।
चेकिंग अभियान के दौरान सभी लोगों की तलाशी भी ली गई। वही एक मोटरसाइकिल चालक को जांच करने के लिए रोकने का प्रयास किया गया तो वह बाइक लेकर भागने लगा। पीछा करते हुए मोटरसाइकिल चालक को पकड़ा और उसकी जांच की गई। इसके बाद उसे उठक-बैठक करवा कर छोड़ दिया। साथ ही हिदायत दी गई कि पुलिस के रोकने पर अवश्य रुके।
Byte: वाहन जांच में जुटे पुलिस पदाधिकारी
Comments are closed.