दुमका पुलिस के लिए चुनौती बन चुका चौकीदार मो शब्बीर अहमद हत्या काण्ड का खुलासा कर दिया गया है। इस कांड में शामिल छः अपराधियों में चार को गिरफतार कर लिया है जबकि दो अभी भी फरार है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बुधवार को अपने कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को अपराध करने में दिक्कत आ रही थी इसलिए इनलोगों ने योजनाबद्ध तरीके से धारदार हथियार से उसकी हत्या की। पुलिस को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोमुहानी मोड़ के पास चौकीदार का शव चौबीस जून को मिला था। वर्दी में चौकीदार की हत्या से दुमका पुलिस सन्न रह गई थी। इस संबंध में मृतक शब्बीर की पत्नी संजीदा बीबी ने में कांड संख्या 112/21 चौबीस जून को धारा 302/201/379/34 भादवि के तहत मामला दर्ज कराया था।श्री लकड़ा ने बताया कि साक्ष्य छुपाने के लिए अपराधियों ने मृतक शब्बीर के लाल रंग के अल्टो कार को जामा थाना क्षेत्र के चीगलपहाड़ी के पास जला दिया था।श्री लकड़ा ने घटना के उद्देश्य को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राजेश उर्फ रिजवान अंसारी और उसका गिरोह दोमुहानी और आसपास के क्षेत्रों में अपराध किया करता था जिसकी जानकारी चौकीदार शब्बीर अंसारी पुलिस को देता था इसलिए उसको रास्ते से हटाने के लिए हत्या की गई। जिगर खान उर्फ जिगरा ने गला रेता था । कांड में प्रयुक्त चाकू, मृतक का टार्च, दो मोटरसाइकिल जिनमें विश्व विद्यालय ओपी क्षेत्र के गोलपूर से चोरी किया गया एक मोटरसाइकिल शामिल है। चार अभियुक्तों में जिगर खान उर्फ जिगरा खान पिता गुलाम खान जरूआ डीह दुमका , विकास कुमार सिंह पिता निर्मल सिंह राखाबानी दुमका , सुभान अंसारी पिता अहमद अंसारी दोमुहानी मुफस्सिल थाना दुमका तथा गोपाल साह पिता तपन साह, ढाका बंगाली टोला शिकारीपाड़ा का नाम शामिल है। जबकि इस गिरोह का सरगना राजेश अंसारी उर्फ रिजवान जो दोमुहानी का है और नेशनल स्कूल के पीछे रहने वाला विशाल यादव पिता पोरेश यादव फरार है। कांड के उदभेदन में मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो नूर मुस्तफा अंसारी, एसडीपीओ जरमुंडी उमेश कुमार सिंह , मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम, पुअनि राजेश कुमार स अ नि राजेश कुमार, लखबीर सिंह चहल, कुमोद यादव,जान मिंज, हवलदार भगवान यादव, बबन प्रसाद सिंह, अमित कुमार, सुभाष कुमार , ब्रजेश कुमार, संजीव कुमार, दिवाकर दुबे आदि शामिल हैं।
Comments are closed.