नेशनल पोकर सीरीज अपने दूसरे एडिशन के साथ लौटी; नेशनल मेडलिस्ट्स के लिये भारत की खोज 6 मार्च को शुरू होगी

2022 का एडिशन PokerBaazi.com पर होस्ट किया जाएगा, जिसमें 84 टूर्नामेंट्स में 252 मेडल्सा मिलेंगे

358

नई दिल्लीा, जनवरी, 2022: भारत की सबसे मशहूर पोकर सीरीज नेशनल पोकर सीरीज इंडिया (एन.पी.एस) साल 2022 में अपने दूसरे एडिशन के साथ लौट आई है। PokerBaazi.com भारत का सबसे बड़ा पोकर प्लेाटफॉर्म है, जो एन.पी.एस का होस्टिंग पार्टनर बना रहेगा। यह सीरीज 6 मार्च से शुरू होनी है और इसके 15 दिनों में 84 टूर्नामेंट्स के लिये 18.5 करोड़ रूपये के प्राइज पूल की घोषणा हुई है।

सभी 84 टूर्नामेंट्स में पोडियम फिनिशर्स को 252 मेडल्स् मिलेंगे और सबसे ज्या दा मेडल टेली वाले तीन फिनिशर्स को तीन एनपीएस पोडियम मेडल्सम मिलेंगे। इस साल की नेशनल पोकर सीरीज में भी गोल्डरन रश प्रमुख इवेंट्स में से एक रहेगा। इसके अलावा एनपीएस के पोडियम फिनिशर्स को लास वेगास, यूएसए में विश्वष के सबसे बड़े इंटरनेशनल पोकर इवेंट में खेलने का मौका मिलेगा। क्वाडलिफायर टूर्नामेंट्स को सैटेलाइट टूर्नामेंट्स भी कहा जाता है, जो 15 जनवरी, 2022 से शुरू हो चुके हैं और एनपीएस इवेंट्स में खेलने और जीतने का रास्ता दे रहे हैं।

इस घोषणा पर PokerBaazi.com के पेरेंट ग्रुप बाज़ी गेम्सश के फाउंडर और सीईओ नवकिरण सिंह ने कहा, ‘’हमें एक बार फिर नेशनल पोकर सीरीज को होस्टा करने पर गर्व है। विभिन्न लोगों और क्षेत्रों से रिकॉर्डतोड़ एंट्री के साथ पहले एडिशन को मिली अपार सफलता के बाद हम सभी रोमांचित हैं और एनपीएस के दूसरे एडिशन के लॉन्चट के साथ नये प्लेडयर्स का स्वातगत करने के लिये तैयार हैं। यह सीरीज पोकर को भारत में एक खेल के तौर पर स्था्पित करने और हमारे देश के पास पोकर की जो छुपी हुई प्रतिभा है, उससे पर्दा हटाने को समर्पित है।” पिछले साल 20 राज्योंप के प्लेईयर्स ने इसमें भाग लिया था और महाराष्ट्रो 44 मेडल्सल के साथ मेडल टेली में अग्रणी रहा था, जिसके बाद 37 मेडल्सग के साथ दिल्लीग और 18 मेडल्सन के साथ हरियाणा का नंबर था।

विरासत को आगे बढ़ाते हुए, इस साल के एडिशन का थीम होगा #IndiaKhelegaPoker, जो देशभर से पोकर प्रेमियों को इस खेल का जश्नल मनाने और जीत के लिये लड़ने का निमंत्रण देगा।

यह टूर्नामेंट सीरीज नये और अनुभवी पोकर प्ले यर्स को गोल्डे, सिल्वlर और ब्रॉन्जि मेडल्सप तथा नेशनल पोकर गोल्‍ड मेडलिस्टे का प्रतिष्ठित टाइटल जीतने का समान मौका देती है। अपने तरह का अनोखा यह डिजिटल गेमिंग अनुभव भारत के ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र में पैमाने और प्रतिभा के मामले में पोकर के इकोसिस्टकम को बदलना और बेहतर करना चाहता है।

नेशनल पोकर सीरीज का पहला एडिशन जून 2021 में होस्टे हुआ था, जिसके 64 टूर्नामेंट्स के लिये हुई 83,000 से ज्याहदा एंट्रीज ने उसे काफी सफल बनाया था। साल 2022 का एडिशन अपने थीम ‘इंडिया खेलेगा पोकर’ के साथ इसके दर्जे को और भी ऊँचा करेगा और इसे प्लेययर्स और प्रशंसकों के लिये एक आकांक्षापूर्ण और अनुकूल इवेंट बनाएगा जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार रहेगा।

ऑफिशियल वेबसाइट: https://nationalpokerseries.in/

ऑफिशियल यूट्यूब चैनल: https://www.youtube.com/user/PokerBaazi

होस्टिंग साइट: https://www.pokerbaazi.com/

PokerBaazi.com
PokerBaazi.com भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन पोकर प्ले/टफॉर्म है, जो प्लेंयर्स को इनाम जिताने वाले एक ऐप पर सुरक्षित तरीके से मजेदार फीचर्स के साथ पोकर खेलने का मौका देता है। 24/7 कस्टजमर सपोर्ट, यूजर-फ्रैंडली इंटरफेस और टूर्नामेंट्स की एक व्या पक रेंज PokerBaazi.com को एक दिलचस्‍प प्ले टफॉर्म बनाती है। बाज़ी गेम्सट के फाउंडर और सीईओ श्री नवकिरण सिंह के नेतृत्वe में इस प्ले टफॉर्म के पास अभी 2 मिलियन से ज्याीदा रजिस्टेर्ड यूजर्स हैं, जो 2014 के आखिर में इसकी शुरूआत के बाद से इसकी काफी तेजी से बढ़ी पहुँच दिखाते हैं। PokerBaazi.com की उपलब्धियाँ अभूतपूर्व हैं, क्योंशकि यह इनाम जिताने वाले पोकर ऐप और अनूठे टूर्नामेंट्स तथा एंडबॉस जैसी सीरीज से ऑनलाइन पोकर के परिदृश्या में अग्रणी है। एंडबॉस देश में अब तक का सबसे बड़ा पोकर टूर्नामेंट है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More