JAMSHEDPUR -पीएम स्वनिधि के तहत ऋण प्राप्त फुटपाथ विक्रेताओं को कल से मिलेगा डिजिटल लेनदेन संबंधी प्रशिक्षण
JAMSHEDPUR
MANGO के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा दीपक सहाय के द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा दिए गए निर्देश आलोक में पीएम स्वनिधि के तहत ऋण प्राप्त फुटपाथ विक्रेताओं को दिनांक 7.1. 2021 से 21.01.2021 तक मैं भी डिजिटल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए कार्यालय द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई है,कार्यालय मानगो नगर निगम परिसर के गांधी स्कूल में दिनांक 7.1.2021 से दिनांक 21.1. 2020 तक अलग-अलग तिथियों में प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें लोन स्वीकृत करने वाले बैंकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही क्यूआर कोड प्रोवाइड कराने वाले “फोने पे “के द्वारा भी प्रशिक्षण देकर लाभुकों को डिजिटल लेनदेन के तरीके बताए जाएंगे । लाभुकों द्वारा डिजिटल लेनदेन करने पर सब्सिडी / कैशबैक आदि का लाभ मिल सकता है।प्रशिक्षण हेतु बैंक ऑफ इंडिया ,केनरा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूको बैंक ,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, के द्वारा दिया गया।
बैंक ऑफ इंडिया,पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक ,इंडियन ओवरसीज बैंक ,कॉरपोरेशन बैंक, इलाहाबाद बैंक, झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंक, ऑफ इंडिया आजाद नगर ,बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर ,बैंक ऑफ इंडिया ओल्ड पुरुलिया रोड, बैंक ऑफ इंडिया डिमना रोड ,बैंक ऑफ बड़ौदा ,केनरा बैंक मांगो, आईडीबीआई बैंक ,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रोड ,उज्जीवन फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक , सिंडिकेट बैंक, केनरा बैंक कबीर नगर ,केनरा बैंक डिमना रोड, झारखंड ग्रामीण बैंक आदि शाखाओं के नोडल बैंक कर्मी के द्वारा जिला अग्रणी प्रबंधक द्वारा निर्गत सूची के अनुसार प्रशिक्षण दिए जाएंगे।
Comments are closed.