प्रधानमंत्री कल झारखंड में ₹83,300 करोड़ से अधिक की जनजातीय कल्याण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे
जुएल ओराम ने हजारीबाग में होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की
नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 2 अक्टूबर, 2024 को हजारीबाग (झारखंड) में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के शुभारंभ के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वे कुल ₹83,300 करोड़ से ज्यादा की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये परियोजनाएं आदिवासी समुदायों को सशक्त बनाने और राज्य भर में ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के प्रयासों को पर्याप्त समर्थन देंगी। (कर्टन रेजर : https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2060243 )
अपने भ्रमण के दौरान, श्री ओराम ने कार्यक्रम का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम स्थल और अन्य आवश्यक सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों और आयोजकों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की, जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों में गुणवत्ता और दक्षता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए।
Comments are closed.