लोगों के मन में कोरोना टीका को लेकर पनप रही शंकाओं को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि इन शंकाओं को दूर करने का सबसे बेहतरीन उपाय यह है कि सबसे पहले प्रधानमंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को टीका लगाया जाए.
रांचीः 16 जनवरी से कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान का शुभारंभ होना है. टीकाकरण के बाद साइड इफेक्ट को लेकर शंकाओं का बाजार भी गर्म है. इस पर विराम लगाने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शंकाओं को दूर करने का सबसे सीधा और सरल उपाय है कि सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को टीका लगाया जाए, तभी भरोसा कायम होगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जो चीजें हम पर लागू होती हैं वहीं स्वास्थ्यकर्मियों पर भी लागू होती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना का वैक्सीन सभी को मिलना चाहिए. केंद्र सरकार को यह व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए, लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे वैक्सीन के नाम पर इवेंट मैनेजमेंट चल रहा है. इसकी वजह से लोगों में कई तरह की शंकाएं पनप रही हैं.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 16 जनवरी को सदर अस्पताल में खुद जाकर टीका देने वाले स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत करेंगे. उन्होंने कई बार अपील की है कि केंद्र सरकार को सभी लोगों के लिए मुफ्त में टीका की व्यवस्था करनी चाहिए.
Comments are closed.