गम्हरिया
—–
फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर की ओर से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर लॉकडाउन के दौरान फोटोग्राफरों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया गया। इस दौरान ज्ञापन सौंपकर स्टूडियो और फोटोग्राफी व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों को अपनी दूकन खोलने की अनुमति देने का आग्रह किया। मंत्री ने इस संबंध में शीघ्र ही मुख्मंत्री से बात कर उन्हें हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमंत शर्मा, महासचिव बाबूलाल प्रसाद, कोषाध्यक्ष सोमेन सरकार, सह कोषाध्यक्ष बलराम सरदार, रवि कुमार, तूका जी, तनु समेत कई सदस्य मौजूद थे।
Comments are closed.