PETROL DIESEL PRICES TODAY JAMSHEDPUR – पेट्रोल हुआ 100 के पार, आज 100.18 प्रति लीटर
BREAK JAMSHDPUR - पेट्रोल -100.16प्रति लीटर डीजल -99.72 प्रतिलीटर
जमशेदपुर।
जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 100 रुपया पार गया है। रविवार को जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 100.18 पैसा प्रति लीटर है। शनिवार को जमशेदपुर में आज पेट्रोल की कीमत 99.85रुपया प्रति लीटर है। इसके साथ ही पेट्रोल की कीमत में 33 पैंसा की बढोत्तरी की गई है। जबकि शुक्रवार को 99.53 रुपया प्रतिलीटर था। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को पेट्रोल की कीमतों मे 32 पैसां की बढोत्तरी हुई है।
वही शनिवार को डीजल की कीमत 99.35 रुपया प्रतिलीटर था।जबकि शुक्रवार को 98.99 रुपया प्रति लीटर था। शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को डीजल की कीमतों में 36 पैसें को बढोत्तरी हुई है। वही रविवार को डीजल की कीमत 99.72 पैसा प्रतिलीटर है। इसके साथ ही 37 पैसा की बढोत्तरी की गई है।
फिलहाल पेट्रोल और डीजल की बढते कीमतों से लोगो को राहत मिलते नजर नही आ रहा है।वही बढी हुई पेट्रोल और डीजल की कीमतों के कारण आम आदमियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
जानें आज जमशेदपुर में पेट्रोल और डीजल के दाम (17 अक्टुबर का दर)
पेट्रोल -100.16प्रति लीटर
डीजल -99.72 प्रतिलीटर
Comments are closed.