Petrol and Diesel Price in Jamshedpur: पेट्रोल- डीजल ने दिया झटका, जमशेदपुर में भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े
घरेलू एलपीजी के दाम भी ₹50 बढ़े
जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले में पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर वृद्धि होना शुरू हो गया है। ioc से मिली जानकारी अनुसार जमशेदपुर मे इस प्रकार पेट्रोल में 81 पैसा की वृद्धि कर दी गई है।जबकि डीजल के दामों में 84 पैसा की बढ़ोतरी हुई है
आज का पेट्रोल और डीजल के दर
पेट्रोल -99.26 रुपया प्रति लीटर
डीजल -92.32 रुपया प्रति लीटर
वही घरेलू एलपीजी के भी दाम ₹50 बढ़ गए हैं अब घरेलू सिलेंडर की कीमत ₹990 हो गई है।
वही एकाएक इन सबों के दाम बढ़ने से लोगों को आर्थिक रूप से एक बार फिर परेशानी झेलना होगा।
Comments are closed.