जमशेदपुर.संपूर्ण हिंदू समाज की तरफ से टीम ने जमशेदपुर पूर्व के प्रत्याशी सरयू राय से शिष्टाचार मुलाकात किया मिलकर उनको भागवत गीता ग्रंथ दिया गया। अधर्म पर धर्म की जीत के लिए जो आपने प्रयास किया है भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध जो आपने आवाज बुलंद किए हैं हिन्दू समाज आपको बहुत ही बधाई देता है आने वाले 23 तारीख को जब मतगणना शुरू होगाओर आपके जीत से समाज के द्वारा गीता का उपदेश को अनुकरण करते हुए झारखण्ड में आपको अगले 5 साल के लिए झारखंड विधानसभा में भेजने का जो काम किया है इसपर आप खरे उतरेंगे इस शिष्टमंडल में मनीष कुमार सिंह राजू सिंह शशि सिंह, प्रवीण सिंह मौर्य, लछमन बाग, सुन्नी सिंह, के अलावे कई लोग शामिल थे
Comments are closed.