जमशेदपुर।
शहर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित सेंटमैरिज इग्लिश स्कूल के पास शनिवार की सुबह एक पेड़ की बड़ी टहनी गिर गई। जिसके कारण आदित्यपुर की ओर जाने वाला मार्ग घंटो जाम हो गया।हालाकि घटना के वक्त सडक खाली होने का कारण कोई घटना नही घटी ।लेकिन बीचो बीच सड़क पर पेड़ का एक बड़ा भाग गिर जाने के कारण सड़क अपरोध हो गया। छोटी मोटी गाड़ियो तो बगल से पार हो जा रही थी।लेकिन बड़ी गाड़ियो को मार्ग बदल कर जाना पड़ रहा था।
