जमशेदपुर।ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव और झारखंड वनांचल टाइम्स के संपादक श्रीनिवास सुमन का निधन हो गयाय़.बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से श्रीनिवास सुमन गाल में घाव होने से काफी परेशान थे.यह घाव लगभग 1 साल से भी पुराना था.जिसके बाद उन्हें मेडिका में एडमिट कराया गया.आज उन्हें मेडिका से ईएसआई सुविधा के तहत कोलकाता रेफर किया गया लेकिन अभी कुछ देर पहले ही उनके परसुडीह सोपोडेरा स्थित आवास में देहांत हो गया.
वही पत्रकार श्रीनिवास सूनम के निधन के बाद पत्रकार जगत में शोक देखा जा रहा है।
Comments are closed.