पटना।रविवार को रात 0900 बजे 09 मिनट तक दीप प्रज्वलित कर 9 बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अनुरोध को साकार किया। बल के महानिदेशक श्री सत्य नारायण प्रधान के दिशानिर्देश पर तथा कमान्डेंट विजय सिन्हा के मार्गदर्शन में 9 बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने हेडक्वार्टर बिहटा, कम्पनी तैनाती स्थल दीदारगंज (पटना), रीजनल रेस्पांस सेन्टर सुपौल, राँची तथा देवघर में पूर्ण निष्ठा के साथ दीप प्रज्वलित कर कोरोना संक्रमण को दूर करने का संकल्प लिया। साथ ही साथ विपदा की इस घड़ी में लोगों को हर सम्भव मदद करने का भरोसा भी दिया।
Comments are closed.