PATNA (30JUNE।)
राजधानी पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुआ इंडिगो का विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया। घटना शाम 5.50 बजे हुई, जब दिल्ली जाने वाला इंडिगो विमान 6 ई 508 उड़ान भरने ही वाला था। इसी बीच विमान के बायीं ओर के इंजन में आग लग गई। हालांकि विमान में सवार सभी 174 यात्री सुरक्षित हैं।
जल्दी जल्दी में यात्रियों को विमान से इमरजेंसी गेट व एस्केलेटर के जरिए बाहर निकाला गया। आग लगने से पायलट केबिन में अलार्म बज उठा और उड़ान से ठीक पहले पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर विमान को रनवे पर रोक लिया। आनन-फानन में इंजन में लगी आग को बुझाया गया। घटना के बाद तीन घंटे तक एयरपोर्ट परिसर से विमानों की आवाजाही थम गई ।
इस दौरान रनवे पर भागदौड़ की स्थिति बनी रही। रनवे पर इंजन में लगे ब्लेड के दो टुकड़े मिले हैं, जिसकी जांच अधिकारियों द्वारा की जा रही है। इससे पहले विमान का टायर फटने की खबर आई थी, लेकिन इंडिगो ने स्पष्ट किया कि कोई टायर नहीं फटा है।
कंपनी के मुताबिक उन्होंने सुरक्षा के सभी कदमों को तुरंत उठाया और पूरे मामले की जानकारी डीजीसीए को दे दी गई है। अंदरुनी जांच भी चल रही है। इस बीच पटना आ रहे कई विमान काफी देर तक एयरपोर्ट पर हवा में चक्कर लगाते रहे। बाद में उन्हें रांची व कोलकाता के लिए डायवर्ट करना पड़ा।
Comments are closed.