पटना -बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता Sushil Kumar Modi राज्य सभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गये है. हालांकि इसकी विधिवत घोषणा 7 दिसंबर को होगी. और उसी दिन सुशील मोदी को जीत का प्रमाण पत्र भी मिलेगा. वहीं दूसरी ओर सुशील मोदी को चुनाव मैदान में चुनौती देने के लिए खड़े हुए निर्दलीय प्रत्याशी श्याम सुंदर प्रसाद का नामांकन रद्द हो गया है.
14 दिसंबर को राज्य सभा के एक सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज हुई. जिसमें सुशील मोदी का नामांकन वैध पाया गया. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी श्यामनंदन प्रसाद का नामांकन रद्द हो गया है. 7 दिसंबर को नाम वापसी का अंतिम दिन होने के बाद सुशील मोदी के निर्वाचित होने की अधिकारिक घोषणा की जायेगी और उसी दिन चुनाव के निर्वाचन अधिकारी और प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल सुशील मोदी को जीत का प्रमाण पत्र देगें.
Comments are closed.