राजेस तिवारी
पटना | राज्य सभा की पांच एव विधान परिषद की सात सीटों पर चुनाव के पहले पत्याशियों के चयन को लेकर सियासी दलों के पते खुलने लगे है | सूत्र बताते है की राजद ने सिवान के पूर्व सांसद शाहबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को विधान परिषदतथा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को राज्य सभा भेजने का फैसला कर लिया है | बताया जाता है की इस पर लालू प्रसाद ने सोमवार को अपनी मुहर लगा दी | पूर्व सांसद मो. शाहबुद्दीन की पत्नी को विधान परिषद प्रत्याशी बनाने को लेकर चर्चा पहले से ही थी सूत्र बताते है की अब इस पर अंतिम मुहर लग गई है अब तक प्रमुख दावेदार में गिने जा रहे तनवीर हसन पीछे छूट गये है सूत्रों की माने तो हिना साहब की पैरवी राजद कोटे के दो मंत्री ने की | पूर्व सांसद प्रभु नाथ सिंह भी हिना के पझ में थे सिवान जेल में दरबार लगाने तथा अन्य कारणों से शाहबुद्दीन को सिवान जेल से भागलपुर जेल भेजा गया जिससे वे राजद सुप्रीमो से नाराज़ चल रहे थे | कहा जा रहा है की लालू ने शहाबुद्दीन को मनाने के लिए यह प्रयास किया है | लेकिन लालू के इस फैसले से जदयू के कई नेता नाराज़ बताये जा रहे है |
राज्य सभा में राबड़ी का नाम तय
विधायकों की सख्या के हिसाब से राजद के हिससे में आने
वाली राज्य सभा की दो सीटों के लिए भी प्रत्याशिओं का चयन
कर लिया गया है । पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व वरिस्ट वकील
राम जेठ मलानी के नाम तय किये गए है जेठमलानी चारा घोटाला
में लालू के वकील भी है |
Comments are closed.