पटना।
पिछले 10 अक्टूबर को देवप्रयाग से शुरू हुई गंगा एक्सपीडिशन यात्रा सोमवार 28 अक्टूबर को सुबह रामरेखा घाट, बक्सर पहुँची। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की पहल के अनुरूप व नमामि गंगे की मुहिम के तहत यह गंगा एक्सपीडिशन 2019 यात्रा प्रयागराज से शुरू किया गया है और यह यात्रा पश्चिम बंगाल के गंगा सागर तक जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण एवं गंगा की निर्मलता व स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है ताकि उनकी सक्रिय सहभागिता के साथ नमामि गंगे अभियान के उद्देश्य को सफल किया जा सके। बक्सर रामरेखा घाट पर विनय कुमार, असिस्टेंट कमान्डेंट के नेतृत्व में 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की एक टीम रेस्क्यू बोटों के साथ शामिल हुई जो कि साहेबगंज (झारखण्ड) तक इस अभियान में साथ रहेगी। उसके बाद 2वीं बटालियन एनडीआरएफ कोलकाता की टीम साहेबगंज से गंगा सागर तक गंगा एक्सपीडिशन टीम के साथ रहेगी।
आज बक्सर से चलकर एक्सपीडिशन टीम डोरीगंज, छपरा पहुंची जहां टीम का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ गंगा चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें गंगा को कैसे स्वच्छ रखें इस पर चर्चा की गई।
Comments are closed.